सोनौली बॉर्डर: मालवाहक ट्रकों से भारत से नेपाल डीजल पेट्रोल की तस्करी तेज
सोनौली बॉर्डर: मालवाहक ट्रकों से भारत से नेपाल डीजल पेट्रोल की तस्करी तेज
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क;
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुए संगठित गिरोह ने एक योजना के साथ भारत से नेपाल डीजल पेट्रोल की तस्करी तेज कर दिया है। जिसके कारण भारतीय सीमा के पेट्रोल पंप पर सुबह से शाम तक नेपाली ट्रकों का लंबा कतार देखा जा सकता है। तस्करों के गैंग ने कई मालवाहक ट्रक किराए पर ले रखे हैं। केवल भारत से नेपाल डीजल की तस्करी के लिए। डीजल पेट्रोल की तस्करी इन दिनों काफी चर्चा में है।
नेपाल सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक नेपाल, भैरहवां कि 2 दर्जन से अधिक नेपाली मालवाहक ट्रके खाली ही नेपाल से भारतीय सीमा में आती हैं, और डीजल भरकर नेपाल चली जाती हैं और पुनः डीजल खाली करके भारतीय सीमा में चले आ रहे हैं। इस तरह से दो दर्जन से अधिक मालवाहक ट्रके केवल डीजल तस्करी में जुटी हुई है। इन ट्रकों को पुलिस और कस्टम के लोगों ने भी चिन्हित कर रखा है। यह खाली ट्रके बेधड़क नेपाल से भारत में आते हैं और डीजल भरकर भारत से नेपाल चले जाते है। नेपाली ट्रक के साथ-साथ तमाम भारतीय ट्रक भी इस धंधे में जुटे हुई है।
बताया गया है कि नेपाल के भैरहवा में तस्करी की डीजल खरीदने के लिए बुटवल सहित कई जिलों के लोग कैंप कर रखे हैं। जिसके कारण जहां एक तरफ नेपाल में डीजल पेट्रोल के कारोबार में में मंदी आ गई है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय सीमा के किसान और मालवाहक ट्रकों को डीजल लेने के लिए लंबी लाइन लगाते हुए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रकों से डीजल की तस्करी से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। स्थानीय मोटर मालिकों का कहना है कि अगर समय रहते डीजल पेट्रोल की तस्करी पर विराम नहीं लगा तो बड़ी कीमत देकर भारतीय क्षेत्र के लोगों को डीजल पेट्रोल खरीदना पड़ेगा और परेशान अलग से होना पड़ेगा।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा ने कहा कि पेट्रोल पंप से डीजल तस्करी का मामला संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा है तो तस्करी पर विराम लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।