नौतनवा: डेंगू से बचाव के लिए सेवा भारती ने चलाया जागरूकता अभियान
नौतनवा: डेंगू से बचाव के लिए सेवा भारती ने चलाया जागरूकता अभियान
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क;
आज नौतनवा स्थित प्रा. वि परिसर में डेंगू से बचाव हेतु सेवा भारती के बैनर तले जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में मुख्य अथिति किशोर मद्देशिया ने कहा की डेंगू बुखार, डेंगू वाइरस वाले मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है। मादा एडीज मच्छर इस वायरस का वाहक है, इस बीमारी में बुखार के लक्षण के संक्रमण तीन से चौदह दिनों के बाद शुरू होते है, लक्षण में तेज बुखार, सिर दर्द की शिकायत, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द और एक प्रकार के लाल चकत्ते शामिल हों सकते है, ज्यादा तर मरीजों के शरीर में संक्रमण का स्तर बहुत कम होता, वहाँ डेंगू दो से सात दिनों के भीतर दूर हों जाता है।
यदि लक्षण अपने आप दूर नहीं होते है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह कर अपने नजदीकी चिकित्सक व अस्पताल में सम्पर्क बनाये।
अभियान में मुख्य वक्ता ओम प्रकाश वर्मा ने डेंगू बीमारी में सावधानी बरतनी की सलाह दी –मछचरों से बचाव करें, विशेष कर लंबी बाजू की कमीज -पैंट व कपड़े पहने ताकि मच्छरों के कटने बच सके, मच्छर दानी का प्रयोग करें, खिड़किया और दरवाज़े मछचरों से बचाव हेतु बंद रक्खें, नाली कों बंद करें, खुली जगह में भरे पानी में मिट्टी के तेल का छिडकाव व कचरे कों उचित स्थान में फेकें।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम में
संदीप सिंह ने कहा गिलोय, पपीते के पत्ते, मेथी के पत्ते, दूध में हल्दी, काढ़ा व गुनगुने पानी नियमित सेवन करें!
अभियान की शुरुआत सर्व प्रथम माँ भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चीत्रो पर पूजन कर शुरुआत व समापन वन्दे मातरम गीत से हुआ। अभियान में श्री रामा यादव ,श्री विश्व नाथ आग्रहरी ने अपने देशभक्ति गीतों के माध्यम से वातावरण कों भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता श्री वीरेंद्र पाठक जी (प्रधानाचार्य -प्रा. वि. नौतनवा )ने किय।
संदीप सिंह (संगठन मंत्री )सेवा भारती -महराजगंज उत्तर प्रदेश।