रूपंदेही नेपाल : क्षेत्र संख्या 4 से सांसद बने,सर्वेंद्र नाथ शुक्ला,प्रमोद यादव हारे
रूपंदेही नेपाल : क्षेत्र संख्या 4 से सांसद बने, सर्वेंद्र नाथ शुक्ला , प्रमोद यादव हारे
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल भारत के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल का जिला रूपंदेही में
डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी (LOSP) के सर्वेंद्र नाथ शुक्ला रूपनदेही निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 के प्रतिनिधि सभा (सांसद) सदस्य के रूप में चुने गए हैं।
रूपनदेही-4 के निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र आचार्य ने बताया कि शुक्ला 28 हजार मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 5 हजार 296 मतों से निर्वाचित हुए हैं।
उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेपाली कांग्रेस के प्रमोद कुमार यादव को 22 हजार 704 मत मिले।
इसी तरह जनमत पार्टी के भूपेंद्र प्रसाद यादव को 15 हजार 526 वोट मिले।
रूपनदेही-4 के प्रतिनिधि सभा में 100,659 मतदाताओं में से 77,64 वोट पड़े थे।
बता दें कि प्रमोद यादव और सर्वेंद्र नाथ शुक्ल के वीच शुरू से ही कांटे की टक्कर चल रही थी और अंत में रविंद्र नाथ शुक्ला ने प्रमोद यादव को पराजित कर दिया। रूपंदेही नेपाल।