रुपन्देही क्षेत्र -३(१) में लोसपा से सन्तोष पाण्डेय विजयी, बने विधायक

रुपन्देही क्षेत्र -३(१) में लोसपा से सन्तोष पाण्डेय विजयी, बने विधायक

रुपन्देही क्षेत्र -३(१) में लोसपा से सन्तोष पाण्डेय विजयी, बने विधायक

आई एन न्यूज़ नेपाल भैरहवा
महेश गुप्ता

भैरहवा : रुपन्देही क्षेत्र नम्बर ३ प्रदेश सभा सदस्य (विधायक) (१) से लाेकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लाेसपा)के सन्ताेष कुमार पाण्डे हुए विजयी । पाँच दलिय गठबन्धन से उम्मेदवार बने पाण्डेय १४ हजार ९२८ मत लाकर विजयी हुए । उनके प्रतिष्पर्धी तीन दलिय गठबन्धन के उम्मेदवार जनता समाजवादी पार्टी के महेन्द्र यादव ने १० हजार ७९८ मत लाये हैं । पाण्डेय ४ हजार १३० मतान्तर से विजयी हुए हैं।

मूख्य निर्वाचन अधिकृत कृष्णराम कोईराला ने बताया हैं । हाम्रो नेपाली पार्टी के गोपाल भण्डारी ५ हजार ४ सौ ६२ मत के साथ तीसरे स्थान में और राष्ट्रिय जनमुक्ति पार्टी के प्रेम बहादुर गुरुङ्ग ने ३ हजार ६ सौ ७४ मत लाये हैं ।पाण्डेय दूसरी बार प्रदेश सदस्य (विधायक पद) में निर्वाचित हुए । रूपंदेही नेपाल।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे