चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कुनबे के साथ जिलाघिकारी कार्यालय पर अमरण अनशन
चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कुनबे के साथ जिलाघिकारी कार्यालय पर उचमरण अनशन ————
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क/ गोरखपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दे रही सुमित्रा देवी पत्नी स्वर्गीय राम दास निषाद, निवासी ग्राम सियारामपुर, टोला – जैतपुर, थाना – गुलहरिया ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने 25 जनवरी 2017 को गुलहरिया थाना पर चार लाख के जेवर चोरी हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था परंतु अभी तक उसकी FIR पुलिस ने दर्ज नहीं की। उसने कहा कि वह तमाम उच्चाधिकारियों को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दे चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई न होने से वह आमरण अनशन पर बैठी है।
जबकि इस संबंध में थानेदार का कहना है कि उनको कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।