चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कुनबे के साथ जिलाघिकारी कार्यालय पर अमरण अनशन

चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कुनबे के साथ जिलाघिकारी कार्यालय पर अमरण अनशन

चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कुनबे के साथ जिलाघिकारी कार्यालय पर उचमरण अनशन ————

आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क/ गोरखपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दे रही सुमित्रा देवी पत्नी स्वर्गीय राम दास निषाद, निवासी ग्राम सियारामपुर, टोला – जैतपुर, थाना – गुलहरिया ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने 25 जनवरी 2017 को गुलहरिया थाना पर चार लाख के जेवर चोरी हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था परंतु अभी तक उसकी FIR पुलिस ने दर्ज नहीं की। उसने कहा कि वह तमाम उच्चाधिकारियों को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दे चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई न होने से वह आमरण अनशन पर बैठी है।

जबकि इस संबंध में थानेदार का कहना है कि उनको कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे