नौतनवा: कुला और रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जा प्रशासन सख्त, हड़कंप
नौतनवा: कुला और रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जा प्रशासन सख्त, हड़कंप
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
स्थानीय कस्बे में रास्ता और कुला के भूमि पर अवैध कब्जा पक्का मकान निर्माण कराने के आरोप में नौतनवा चेयरमैन सहित कुल 77 व्यक्तियों के विरुद्ध उप जिला अधिकारी न्यायालय नौतनवा द्वारा नोटिस जारी की गई है। नोटिस के जरिए अवैध कब्जे को खाली करने का निर्देश निर्गत किए गए है। इतना ही नहीं इसके अनुपालन में कोताही बरतने पर बलपूर्वक फोर्स की मौजूदगी में कब्जा हटवाने की चेतावनी भी दी गई। एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्र के चेतावनी के बाद से कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया है, और नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि नौतनवा नगर के चेयरमैन गुड्डू खान के पड़ोसी अशोक जायसवाल का मेहनत रंग लाया है । काफी दिनों से अशोक कला और रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे थे। करीब 10 वर्ष बाद इनकी मेहनत रंग लाया है।
एसडीएम ने जिन लोगों को नोटिस दी गई है उनके नाम इस प्रकार हैं।—-
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।