सोनौली: नगर पंचायत के किसानों की जुतई बुवाई के लिए अहद खान ने सौपे 8 ट्रैक्टर
सोनौली: नगर पंचायत के किसानों की जुतई बुवाई के लिए अहद खान ने सौपे 8 ट्रैक्टर
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली क्षेत्र के असहाय, गरीब , निरीह किसानों को निशुल्क जुताई, बुवाई के लिए 8 ट्रैक्टर सोनौली के समाजसेवी एवं चेयरमैन पद के संभावित प्रत्याशी अहद खान ने सौंपी है।
जैसा कि इस समय किसानों की खेती का समय है। किसान जुताई, बुवाई और बीज के लिए खासा परेशान है।
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के किसानों की समस्या को देखते हुए समाजसेवी अहद खान ने किसानों को 8 ट्रैक्टर का दिया है।
इस मौके पर अहद खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम एक किसान हैं, किसानों की पीड़ा को खूब समझते हैं। उनकी समस्याओं को देखते हुए हमने जोताई बुवाई के लिए अपना आठ ट्रैक्टर निशुल्क रूप से क्षेत्र के किसानों को सौंप दिया है। जोताई बोआई का कार्य शुरू हो गया है। किसानों का फोन आ रहा है। किसान काफी खुश और प्रसन्नचित्त है ।लगातार बधाई दे रहे हैं।
बता दे कि अहद खान की किसानों के लिए अनोखी पहल का क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है और चर्चा का विषय बना हुआ है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।