नौतनवा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पहुंचे विधायक, 89 जोड़ों को दी बधाई
नौतनवा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पहुंचे विधायक, 89 जोड़ों को दी बधाई।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
योगी और मोदी की सरकार हर क्षेत्र में अनेकों योजना चलाकर जनता के हित में बिना किसी भेदभाव के लगातार कार्य कर रही है। सामूहिक विवाह योजना ऐसी योजना है जिससे सभी की आकांक्षाएं पूरी हो रही हैं।
उक्त बातें आज शुक्रवार की दोपहर को
नौतनवा विकासखंड के रतनपुर ब्लॉक मुख्यालय पर आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऋषि त्रिपाठी त्रिपाठी विधायक नौतनवा ने कही।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि आज 88 जोड़ों की शादी कराई गई है। सामूहिक विवाह में हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध धर्म के लोग अलग-अलग अपने रीति रिवाज के अनुसार विवाह बंधन में बंध रहे है । समाज में सर्वधर्म-समभाव तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना“ संचालित है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपहार और प्रमाण पत्र दिया।
जबकि इसके पहले विधायक नौतनवा, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, बीडीओ नौतनवा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का ब्लाक प्रमुख नौतनवा ने बुके भेंट कर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत के क्रम में ब्लाक प्रमुख का बीडीओ नौतनवा अमरनाथ पांडे ने स्वागत किया। जब कि भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, बृजेश मणि त्रिपाठी, सोनू वर्मा, प्रदीप पांडे का पंचायत अधिकारीयो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता प्रदीप सिंह ने किया।
अंत में ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए नवविवाहित जोड़ों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीओ पंचायत रामकृष्ण सहित सभी ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।