अरुण वर्मा)——————————– नेपाल के शाही परिवार से UP के CM से है सीधा सम्पर्क –
आई एन न्यूज ठूठीबारी/महराजगंजः
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेपाल के शाही परिवार से भी संबंध रहा हैं । यही कारण हैं कि योगी आदित्यनाथ और उनके गोरखनाथ मठ के हिंदू बहुसंख्यक नेपाल और वहां के शाही परिवार के साथ विशेष संबंध दिखते रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक,जब पूर्व राजा ज्ञानेंद्र ने नेपाल में पिछले साल अक्टूबर में ‘विराट हिंदू महासम्मेलन’ का आयोजन किया था तो आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया था। बता दें कि गोरखनाथ मठ दो मंदिरों का संचालन करता है- एक मंदिर नेपाल में है और दूसरा मंदिर गोरखपुर में। गोरखनाथ मठ में गुरु गोरक्षनाथ की समाधि भी हैं ।
नेपाल को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने पर योगी ने किया था विरोध…
नेपाल के राजा विरेंद्र (इनके अपने ही बेटे ने 2001 में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हत्या कर दी) के लिए यह मठ परंपरा का प्रतीक था और कई वर्षों से उन्होंने नेपाल में मकर संक्रांति का त्यौहार शुरू किया था। गोरखनाथ मठ के पूर्व महंत अवेद्यनाथ जिन्हें योगी आदित्यनाथ का गुरु माना जाता हैं । वहीं राजा विरेंद्र भी महंत अवेद्यनाथ को गुरु मानते थे। साल 1992 में राजा विरेंद्र खुद काठमांडू से गोरखपुर मठ पहुंचे थे।
ऐसा माना जाता हैं कि 1990 में महंत अवेद्यनाथ की सलाह पर ही राजा विरेंद्र ने नेपाल को हिन्दू राष्ट्र, हिंदू राजा और गायों के कत्ल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था।
राजा विरेंद्र सिंह और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या के बाद महंत अवेद्यनाथ ने इस बात से भी इंकार किया था कि राजा विरेंद्र सिंह और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या राजा के पुत्र ने की थी। साल 2014 में योगी आदित्यनाथ को मठ का महंत बनाया गया।