नौतनवा: पटरी से उतरा मालगाड़ी का बोगी,यात्री हुए हलकान
नौतनवा: पटरी से उतरा मालगाड़ी का बोगी, यात्री हुए हलकान
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा रेलवे स्टेशन के यार्ड जा रही
शुक्रवार की रात मालगाड़ी की खाद से भरी एक बोगी अचानक पटरी से उतर गयी किंतु किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात को नौतनवा यार्ड के लिए आ रही एक मालगाड़ी की एक बोगी नौतनवा रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर पहले ही लाइन नंबर दो पर एकाएक पटरी से उतर गई
जिसके कारण नौतनवा रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर पहले ही रात्रि में आने वाली सभी यात्री ट्रेनों को रोकना पड़ा। जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी,अफरा-तफरी का माहौल रहा। रात में सभी ट्रेनें स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर खड़ी रही।
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल दुर्घटना राहत गाड़ी को मौके पर पहुंच गया है। इसके साथ ही रेलवे के संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंच कैंप कर रखे हैं।
मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है । बड़ी संख्या में रेलकर्मी रात से लगे हुए हैं। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रेल की पटरी टूटने के कारण मालगाड़ी का एक डब्बा पटरी से नीचे उतर गया है। जिसे रेल पटरी पर लाने की तैयारी की जा रही है।
हालां कि आज सुबह से नौतनवा रेलवे स्टेशन से रेल से आने जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं है। यात्री ट्रेनों को एक नम्बर से रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया और भेजा जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।