दीपक बाबा बोले- सभी वार्डों में मुझे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है
दीपक बाबा बोले- सभी वार्डों में मुझे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
जनता का अपार समर्थन और प्यार मुझे मिल रहा है। मैं निरंतर पिछले 6 वर्षों से जनता की सेवा करते आ रहा हूं। जिसका परिणाम है कि किसी भी वार्ड में चले जाएं जनता मुझे अपना भरपूर समर्थन दे रही है।
उक्त बातें आज बहुजन समाज पार्टी के सोनौली नगर पंचायत के प्रत्याशी दीपक बाबा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों से मैं लगातार जनता के बीच उनके हर सुख दुख में शरीक रहा हूं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग जनता के बीच में उनका समर्थन मांगने जा रहे हैं जो पांच वर्ष तक जनता के बीच में कभी दिखाई नहीं दिए। उन्होंने अभी कहां की सोए नगर पंचायत की जनता की सेवा के लिए मैं 24 घंटे तत्पर हूं आप देख से देख सकते हैं हमें अपने आवास पर ही कार्यालय बना रखा है ताकि किसी को किसी भी समय मुझसे मूल्य में कोई असुविधा ना हो। सभी वार्डों में मुझे जनता का आसीम प्यार और स्नेह समर्थन मिल रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।