सोनौली: डेंगू से बचाव,सेवा भारती ने विद्यालय में छात्रो को किया जागरूक

सोनौली: डेंगू से बचाव,सेवा भारती ने विद्यालय में छात्रो को किया जागरूक

सोनौली: डेंगू से बचाव,सेवा भारती ने विद्यालय में छात्रो को किया जागरूकसोनौली: डेंगू से बचाव,सेवा भारती ने विद्यालय में छात्रो को किया जागरूक
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: स्थानीय कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर सोनौली में सेवा भारती द्वारा डेंगू बुखार से बचाव हेतु एक अभियान चला कर बच्चों को जागरूक किया गया।
आज शनिवार की दोपहर को स्वस्थ शिशु मंदिर के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले सर्वप्रथम मां भारती तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
जब कि विद्यालय के छात्र सांस्कृति मंत्री रामा यादव ने देशभक्ति गीत से उपस्थित अभिभावकों को झूमने पर विवश कर दिया। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि जागरूकता ही डेंगू से बचाव कर सकता है। संगठन मंत्री संदीप सिंह ने बताया की आप सभी लोग अपने आसपास साफ सफाई रखें गंदे पानी को जमा ना होने दे।
पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया ने बच्चों को साफ सफाई और स्वस्थ रहने के विषय में बताया।
मुख्य वक्ता के रूप में किशोर मद्धेशिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा डेंगू नामक मच्छर जो ज्यादातर दिन में ही काटते हैं यह एक विषाणु से होने वाली बीमारी है जो एडीज एजिप्टी नामक संक्रमित मादा मच्छर के काटने से होता है । मच्छर बरसात और गंदे पानी तथा नमी वाले जगह पर होता है, डेंगू से संक्रमित होने पर प्लेटलेट कम हो जाता है और प्लेटलेट बढ़ाने के लिए पपीता अनार नारियल पानी हल्दी मेथी और संतरा का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर संविधान दिवस के बारे में भी विस्तार से बताया और अंत मे मुंबई में हुए 26/2011 के हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मी जवान और नागरिकों की याद में 2 मिनट का मौन व्रत किया गया।
कार्यक्रम समापन राष्ट्रगान से किया गया। संचालन संदीप सिंह ने किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे