नौतनवा: केंद्रीय मंत्री और विधायक के स्वागत के दौरान लगने लगा मुर्दाबाद का नारा–जाने क्यों
नौतनवा: केंद्रीय मंत्री और विधायक के स्वागत के दौरान लगने लगा मुर्दाबाद का नारा– जाने क्यों
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के बरवा कला गांव मैं नवनिर्मित ब्रह्मलीन महंत बाबा अवेद्यनाथ मिनी स्टेडियम का शुभारंभ शनिवार की दोपहर को पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं नौतनवा के विधायक ऋषि त्रिपाठी का चन्नी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के दौरान एकाएक मुर्दाबाद नारे लगने लगे, जिसको लेकर तमाम लोग अचंभित हो गए और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
चर्चाओं के मुताबिक शनिवार को बरवा कला गांव में मिनी स्टेडियम के उद्घाटन के लिए जा रहे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी को चन्नी चौराहे के मोड़ पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोक लिया और बड़े ही गर्मजोशी के साथ फूल माला और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। स्वागत के दौरान एकाएक नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान के समर्थक गुड्डू खान पंकज चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। अभी यह नारा थमा ही था कि दूसरी तरफ से गुड्डू खान मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। मुर्दाबाद का नारा लगाने वाले लोगों की संख्या कम थी। लेकिन एकाएक काफिले में मुर्दाबाद के नारे ने सबको चौंका दिया।
हालांकि मंत्री और विधायक मिनी स्टेडियम के उद्घाटन के लिए प्रस्थान कर गए। कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा मुर्दाबाद का नारा लगाए जाने को लेकर नौतनवा ब्लाक प्रमुख के आवास पर औपचारिक भेंट मुलाकात के दौरान मंत्री और विधायक ने
कार्यकर्ताओं को एक बंद कमरे में अनुशासन का पाठ पढ़ाया और टिकट मांगने का तरीका भी बताया।
फिलहाल सांसद और विधायक के स्वागत के दौरान मुर्दाबाद का नारा नौतनवा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।