सोनौली बॉर्डर: एसएसबी और महिला तस्कर के बीच झोला खीचो रेस, एसएसबी जीती,जाम
सोनौली बॉर्डर: एसएसबी और महिला तस्कर के बीच झोला खीचो रेस, एसएसबी जीती,जाम
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का बॉर्डर सोनौली के मुख्य द्वार पर आय दिन झोला खींचो रेस देखने को मिल जाता है। इस झोला खींचो रेस के कारण बॉर्डर पर कुछ देर के लिए जाम भी लग जाता हैं, और आवागमन ठप हो जाता है। देसी विदेशी यात्रियों से लेकर आम नागरिक कुछ देर के लिए इस खेल के दर्शक बन जाते हैं। यह खेल पूरा दिन सरहद के दोनों पार चर्चा का विषय बना रहता है।
मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे भारतीय सीमा सोनौली कस्बे से एक महिला कैरियर (तस्कर) एक बड़े से झूले में विभिन्न तरह के कपड़े सूट, साड़ी, चद्दर, भरकर भारत से नेपाल में एसएसबी जवानों के आंखों से बचकर घुसना चाहती हैं और मौका मिलते वह नेपाल की तरफ दौड़ लगा देती है। लेकिन इसी बीच नेपाल में घुसने से पहले नोमैन्स लैंड पर एक जवान का नजर पड़ता है और झोले का एक सिरा पकड़ लेता है। फिर क्या एक तरफ महिला कैरियर (तस्कर) और एक तरफ एसएसबी जवान झोला खींच रेस में जुट गए। महिला तस्कर झोला खींचकर नेपाल सीमा में लेना चाहती है और एसएसबी जवान भारतीय सीमा में और अंत में एसएसबी के महिला जवान के प्रयास से एसएसबी की टीम झोला खींच रेस में जीत गई। झोले से भरे कपड़े को एसएसबी जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन इस झोला खींच रेस में सभी जवानों को करीब 10 मिनट तक बड़े मशक्कत करने पड़े । इस 10 मे मिनट मे आवागमन ठप हो गया और सरहद पर बड़ी संख्या में लोग तमाशा बीन हो गए।
बता दें कि भारत से नेपाल जाने वाला सामान खासकर कपड़ा जो ₹25000 तक फ्री है। भारत सरकार उस पर कोई टैक्स नहीं लेती है। ऐसे में झोला खींचो रेस को व्यापारी अनुचित बताते हैं। झोला खींचो रेस से कई बार भारत और नेपाल के बीच बॉर्डर पर तनाव के साथ-साथ हंगामा भी खड़ा हुआ। फिलहाल एसएसबी और महिला कैरियरो के बीच झोला खींचो रेस को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म रहा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।