सोनौली:भाजपा नेता गणेश जायसवाल ने हेलमेट वितरण कर किया जागरूक
सोनौली:भाजपा नेता गणेश जायसवाल ने हेलमेट वितरण कर किया जागरूक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे के टैक्सी स्टैंड पर आज भारतीय जनता पार्टी के नेता गणेश उर्फ आनंद जायसवाल ने हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को रोककर उन्हें फूल माला और हेलमेट गिफ्ट कर हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया।
आज बुधवार के तीसरे पहर प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव यातायात पखवाड़ा के अंतिम सप्ताह में आमजन को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करने की दिशा में सोनौली कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टेंपो स्टैंड चौराहे पर पुलिस टीम ने उदारता दिखाते हुए बाइक सवार आने जाने वाले लोगों को रोककर उन्हें हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया। वहीं भाजपा नेता गणेश जायसवाल ने बिना हेलमेट लगाए लोगों को हेलमेट गिफ्ट देकर हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहितय किया।
इस मौके पर भाजपा नेता गणेश जायसवाल ने कहा कि यह निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के “दिवस पर किया गया है।
श्री जायसवाल ने यह भी कहां कि
जीवन से बहुमूल्य कुछ नहीं है। हेलमेट लगाने वाला व्यक्ति अपने जीवन के साथ-साथ पूरे परिवार की जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए घर से निकलते समय हेलमेट अवश्य लगाएं।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता हरिनारायण लोधी,राजू भारती, माधव प्रसाद,सागर विश्वकर्मा, सोहन मद्धेशिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।