नौतनवा मे नन्हे बच्चो ने निकाली रैली
प्रकृति संरक्षण के लिए संकल्प ले —गुडडू खान
बचपन एवं एचपीएस के बच्चो ने मनाया प्रकृति संरक्षण दिवस।
सोनौली कार्यालय /महराजगंज
नौतनवा के बचपन एवं एचपीयस के बच्चो ने एक साथ गुरुवार की सुबह दस बजे प्रकृति संरक्षण दिवस पर विधालय परिसर से एक रैली निकाली । रैली मे नन्हे बच्चो के हाथो मे विभिन्न तरह के स्लोगन्स थे जिन पर कई प्रेरणाप्रद बाते लिखी गयी थी । रैली गांधी चौक पर पहुचकर प्रकृति संरक्षण के लिए आम लोगो को जागरूक करने के लिए बच्चो ने नारे भी लगाये । बच्चो के उत्साह बर्धन के लिए नौतनवा के पुर्व चेयरमैन गुडडू खान भी रहे । गान्धी चौक पर बच्चो ने वहा के दुकानदारो को जागरूक करते हुए उन्हे याद दिलाया कि पैलोथीन का प्रयोग बन्द करे । कागज का झोला उन्हे देकर उसे स्तेमाल के लिए उत्साहित किया । इस मौके पर नगर के पुर्व चेयरमैन गुडडू खान ने बच्चो को स्नेह देते हुए कहा कि बचपन एवं एचपीएस की डायरेक्टर अंजली धन्यवाद की पात्र है जो प्रकृति संरक्षण जैसे प्रमुख विषय पर नन्हे बच्चो के माध्यम से आम जनमानस मे जागरूकता ला रही है । हमे इन बच्चो से सीख लेनी चहिए प्रकृति संरक्षण के लिए । आम नागरिको से अपील किया कि कागज के बैग का प्रयोग करे और प्रकृति का संरक्षण का संकल्प ले । इसी क्रम मे राजेश व्याड नरायन गौतम आदि ने अपने विचार प्रकट किया । अंत मे विधालय की डाइरेक्टर अंजली ने सबसे अनुरोध करते हुए कहा कि प्रकृति हमे सब कुछ देती है हमे उसकी रक्षा करनी चहिए । प्रत्येक व्यकित अपनी जिम्मेदारी पूर्ण करेगा तो प्रकृति और सुन्दर होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चो के सम्पूर्ण विकास मे हमेशा प्रयासरत रहेते है और उहे समाज के हर पहलू से अवगत कराते है । इस अवसर पर नगर के धीरेन्द्र सागर सहनवाज रवान राजेन्द्र जापसवाल सरवन कुमार अशोक कुमार मजीद दीपू प्रजापति पवन जायसवाल जफर रवान सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।