सोनौली: भाजपा नेताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब की मनाया पुण्यतिथि
सोनौली: भाजपा नेताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब की मनाया पुण्यतिथि
संवाददाता इशरत अली
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली वार्ड नंबर 1 अंबेडकरनगर में आज भारतीय जनता पार्टी के लोगो ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर (महापरिनिर्वाण) दिवस मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नेताओं ने उन्हें नमन करते हुए याद किया और विनम्र श्रद्धांजलि दी।
आज मंगलवार कि सुबह करीब 11:30 बजे अंबेडकरनगर में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता राजू भारती के आवास पर नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया की अगुवाई में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, कन्हैया साहू, संजीव जायसवाल सहिता आधा दर्जन लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया ने कहा कि बाबा साहेब के नाम से लोकप्रिय, भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ ओर समाजसुधारक “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर” की पुण्यतिथि है। “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर” की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। बाबा साहब ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। वही समतामूलक समाज की स्थापना की दिशा में किए गए उनके कार्य सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रेम सिंह, व्यापारी नेता बबलू सिंह, प्रेम जायसवाल, राजू भारती, धर्मेंद्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में दलित बस्ती के लोग मौजूद रहे। जिन्होंने बाबा साहब के चरणो में पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और याद किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।