भैरहवां नेपाल: विधायक संतोष पांडे का भाजपा नेता संजीव जायसवाल ने किया सम्मान
भैरहवां नेपाल: विधायक संतोष पांडे का भाजपा नेता संजीव जायसवाल ने किया सम्मान
आई एन न्यूज भैरहवां डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा से सटे पड़ोसी राष्ट्र
नेपाल भैरहवा में रूपंदेही जिले में नवनिर्वाचित विधायक पूर्व मंत्री संतोष पांडे का भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव जायसवाल ने भाजपा नेताओं के साथ उन्हें फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
जैसा कि रूपंदेही जिले के भैरहवां मे दूसरी बार विधायक चुने जाने पर रूपंदेही जिला ही नहीं भारतीय सीमा के लोगो मे भी हर्ष व्याप्त है। विधायक संतोष पांडे काफी सरल स्वभाव और मिलनसार किस्म के व्यक्ति हैं। जिसके कारण इनकी ख्याति और प्रशंसक
सीमा के दोनों पार है। संतोष पांडे के
के दुसरी बार विधायक चुने जाने पर सोनौली के भाजपा नेता एवं जायसवाल समाज के अध्यक्ष संजीव जायसवाल अपने सहयोगियों के साथ भैरहवां पहुंचकर श्री पांडे को फूल माला बनवा कर उन्हें जीत की बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर सोनौली भाजपा आईटी सेल विधानसभा नौतनवा संयोजक धर्मेंद्र जायसवाल, भाजपा मंडल मंत्री राजू भारती, कृष्णा जायसवाल, विनय चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रूपंदेही नेपाल।