विकास के मुद्दे पर लड़ेगें चुनाव –नायला खान
विकास के मुद्दे पर लड़ेगें चुनाव –नायला खान
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर की बेटी और बहू हूं नौतनवा से मेरा सीधा जुड़ाव है। नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। विरोधियों का काम है विरोध करना मुझे तो विकास करना है।
उक्त बातें आज बुधवार की दोपहर को नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में नौतनवा नगर की चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती नायला खान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
श्रीमती खान ने कहा कि नौतनवा की जनता से मेरा सीधा संबंध है पहले बेटी थी और अब बहु हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी और योगी की सरकार को बधाई देना चाहती हूँ। जिन्होंने महिला सशक्तिकरण को देखते हुए अधिकांश सीटें महिलाओं कि खाते में डाल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विकास के अधूरे कार्यो को पूरा करने का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
श्रीमती नायला ने मुकदमा दर्ज किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विरोधियों का कार्य है विरोध करना हम जनता की अदालत में जाएंगे जनता का जो आशीर्वाद मिलेगा वह मेरे लिए शिरोधार्य होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान नौतनवा नगर के चेयरमैन एवं श्रीमती नायला खान के पति गुड्डू खान भी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।