बृजमनगंज: गहमागहमी के बीच भाजपा से 6 प्रत्याशियों ने किया आवेदन
बृजमनगंज: गहमागहमी के बीच भाजपा से 6 प्रत्याशियों ने किया आवेदन
आई एन न्यूज बृजमनगंज डेस्क:
नवागत नगर पंचायत बृजमनगंज में पहली बार नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष और सभासदों का चुनाव होना है । जिसके लिए बृजमनगंज नगर के मतदाता काफी उत्साहित है।
इस क्रम में बृजमनगंज नगर पंचायत से केवल भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए 6 महिलाओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है।
हालां कि आवेदन के पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही आवेदन को लेकर खासा परेशान रहे। और भाजपा कार्यालय का चक्कर काटते और भागदौड़ करते देखे गए। यहां तक की अध्यक्ष पद के लिए 6 महिलाओं की दावेदारी से कार्यालय पर गहमागहमी का माहौल रहा।
आवेदन करने वालों में मुख्य रूप से 1- सीमा यादव पत्नी योग्रेन्द्र योगेन्द्र यादव, 2- नीतु सिंह पत्नी राघवेन्द्र प्रताप सिंह3-ज्योति जयसवाल पत्नी, राकेश जयसवाल 4- विजय लक्ष्मी पाण्डेय पत्नी, कमलेश पांडेय 5-पूजा जायसवाल, पत्नी मनोज जायसवाल
6- तारा देवी, पत्नी हरिश्चंद्र सोनकर रही।
अध्यक्ष पद के दावेदार सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रभारी वीरेंद्र चौहान, नगर संयोजक हरिश्चंद्र सोनकर, मण्डल अध्यक्ष चन्दू सिंह को अपना आवेदन पत्र सौंपा। जबकि 16 वार्डों में सभासद के लिए 45 लोगों ने प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव,धानी के मण्डल अध्यक्ष गुलाब चौरसिया, गामा यादव, गोलू यादव, प्रकाश यादव, चन्द्रशेखर यादव आदि लोग मौजूद रहे।
बताते चलें कि आज सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के बृजमनगंज कार्यालय पर भाजपा प्रत्याशी और समर्थकों का काफी भीड़ रहा प्रत्याशियों को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।