नौतनवा तहसील के अधिवक्ता राजन पुनः का निधन ,शोक
नौतनवा तहसील के अधिवक्ता राजन पुनः का निधन ,शोक
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील के अधिवक्ता राजन पुन का आज एकाएक तहसील परिसर कि बाहर घर जाते समय हार्ट अटैक आने से हृदय गति रुक गया और उनका निधन हो गया । असामयिक निधन पर नौतनवा रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव सहित सभी अधिवक्ताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है ।
बता दें कि आज गुरुवार को करीब 4:00 बजे एकाएक अधिवक्ता राजन पुन उम्र करीब 26 वर्ष को हार्ट अटैक आ गया और वह तहसील से घर जाते समय रास्ते में गिर गए और जैसे ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया उनका हृदय गति बंद हो गया। इस सूचना के बाद अधिवक्ता सहित आम लोगों में शोक का लहर व्याप्त हो गया।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में युवा नेता प्रिंस सिंह राठौर सहित तमाम लोगों ने उनके आवास पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दिया।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश