जीएसटी अधिकारियों का खौफ नौतनवा, सोनौली में चौथे दिन बरकरार
जीएसटी अधिकारियों का खौफ नौतनवा, सोनौली में चौथे दिन बरकरार, व्यापारियों में हड़कंप
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर से लेकर व्यापारिक महत्व का कस्बा नौतनवा, बरगदवा बाजार में जीएसटी अधिकारियों का खौफ आज चौथे दिन भी बरकरार रहा । भारत-नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में करीब 1 दर्जन से अधिक दुकानें बंद हैं, वही नौतनवा में पिछले 4 दिनों से 2 दर्जन से अधिक दुकानें पूरी तरह से बंद है । क्या दुकान है सुबह और शाम को खुल रही हैं।
बता दें कि महाराजगंज जिला मुख्यालय सहित जिले के कई कस्बों में जीएसटी अधिकारियों द्वारा दुकानों पर छापेमारी किए जाने की खबर से पूरे जिले के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। जीएसटी अधिकारियों छापेमारी किए जाने की खबर ने पिछले 4 दिनों से कुछ व्यापारियों के होश उड़ा दिए हैं। नौतनवा और सुनौली में कुछ व्यापारी सुबह-शाम अपनी दुकान खोल रहे हैं और पूरी दिन दुकानें बंद कर अधिकारियों की टोह ले रहे है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि किस समय सीमावर्ती क्षेत्र के सभी प्रमुख बाजारों में जीएसटी अधिकारियों का खौफ व्यापारियों के सर चढ़कर बोल रहा है। व्यापारियों में खलबली मची हुई है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश