नौतनवा- एमएलसी सीपी चंद का विधायक नौतनवा ने बुके भेंट कर किया स्वागत
नौतनवा- एमएलसी सीपी चंद का विधायक नौतनवा ने बुके भेंट कर किया स्वागत
नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के नौतनवा स्थित डाक बंगले में विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने एमएलसी सीपी चन्द का बुके भेटकर स्वागत किया।
आज शनिवार करीब 1:45 नौतनवा डाक बंगले में पहुंचे गोरखपुर- महाराजगंज एमएलसी सीपी चंद का विधायक नौतनवा ने बुके भेंट कर उनका बडे ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत के इस क्रम में ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया,सोनौली नगर पंचायत के भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, नौतनवा नगर पालिका से बृजेश त्रिपाठी, चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान, निजामुद्दीन सहित तमाम लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इसके उपरांत एमएलसी सीपी चंद और विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया सहित भाजपा के नेता एवं पदाधिकारियों के साथ उन्होंने एक बैठक की और माना जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा किया गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।