इंडो नेपाल न्यूज़ के ओबी बैंन कार को चुराने का प्रयास असफल,चोर सामान छोड़ भागा

इंडो नेपाल न्यूज़ के ओबी बैंन कार को चुराने का प्रयास असफल,चोर सामान छोड़ भागा

इंडो नेपाल न्यूज़ के ओबी बैंन कार को चुराने का प्रयास  असफल,चोर सामान छोड़ भागा, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे में खड़ी इंडो नेपाल न्यूज़ के मिनी ओबीबैन कार को चुराने का प्रयास करने वाले वाहन चोर कार तो नहीं चुरा पाया लेकिन अपना तमाम सामान छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसके सामान को अपने कब्जे में ले लिया है और आवश्यक जांच में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक नौतनवा कस्बे के पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास महेंद्र नगर में स्थित मोहल्ले में इंडो नेपाल न्यूज़ की मिनी ओबी बैंन कार पिछले 10 दिनों से खड़ी थी।
आज शनिवार की शाम करीब 8:30 एक वाहन चोर कार का लॉक खोल कर कार में बैठकर पहले पूरे कार को चेक किया और फिर उसे लेकर भागने की योजना बना ही रहा था कि लोगों ने उसे देख लिया। जब तक लोग मामले को समझते चोर पीछे के रास्ते बाईपास की तरफ भाग खड़ा हुआ।
हालांकि वाहन चोर ने कार के पास ही अपना दो छोटा झोला छोड़ दिया है । गाड़ी के अंदर एक अदद रेती भी छोड़ दिया था। घटना की जानकारी चौकी प्रभारी नौतनवा को दी गई मौके पर पहुंचे दो सिपाहियों ने पूरे मामले की जांच की झोले को खोल कर देखा तो उसमें करीब 4 तरह के कपड़े 1 जोड़ी जूता, दो कैप्सूल और टेबलेट से भरे पैकेट, दो टिफिन, एक कॉपी जिसके कुछ पेज में उर्दू शब्द में कुछ लिखा हुआ है। एक एटीएम पत्र बरामद किया। पुलिस ने सभी सामान को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि वाहन चोर का वाहन चुराने का असफल प्रयास से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस समय कस्बे में वाहन चोर पुनः आ गए हैं। अपने वाहन को खड़ी कर सतर्क दृष्टि बनाए रखें नहीं तो किसी भी समय आपका वाहन चोरी हो सकता हैं।
चोर के बरामद सामान से यहां अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन चोर स्पेशलिस्ट है। दिन में किसी और तरह का कपड़ा रात में किसी और तरह का कपड़ा पहनकर वह अपने कार्य को अंजाम देता है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे