सोनौली में पुलिस वसूली का विरोध – शुरु हुआ शिकायतों का दौर
आईएन न्यूज,नौतनवा / महराजगंज
सोनौली में नासूर हो चुकी पुलिसिया वसूली के खिलाफ अब लोगों के स्वर मुखर होने लगे हैं। हद तो तब हो गयी जब वसूली का चस्का पाये एक सिपाही ने बुधवार को मार्ग की पटरियों पर ठेला लगा जीवन यापन कर रहे गरीब लोगों से अतिक्रमण के नाम पर पांच पांच सौ रुपये वसूल लिये।
वसूली का शिकार सूरज, संजय, सोहन व सुंदर आदि दुकानदारों का आरोप है कि चौकी का एक दवंग सिपाही ने उनसे अतिक्रमण के नाम पर धन वसूला है। वहीं दूसरी तरफ कस्बा के युवा नेता अनुराग मणि ने भी मालवाहक ट्रकों से हो रही पुलिस वसूली के खिलाफ आलाधिकारियों से शिकायत की है।