सोनौली बॉर्डर: डीएम ने किया इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण का निरीक्षण
सोनौली बॉर्डर: डीएम ने किया इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण का निरीक्षण
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील में पहुंचे जिलाधिकारी महाराजगंज तहसील का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर के पास बन रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आज मंगलवार को जिलाधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार झा नौतनवा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के भ्रमण पर थे। इसी बीच नौतनवा तहसील में पहुंचकर उन्होंने तहसील कैम्पस का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही सोनौली में बन रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की बाउंड्री वाल सहित कार्यों का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी महाराजगंज सत्येंद्र कुमार झा ने कहां की इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण से क्षेत्र के आम लोगों सहित व्यापार के क्षेत्र मैं काफी बढ़ावा मिलेगा। भारत और नेपाल के ट्रेड में काम करने वाले व्यापारियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी नौतनवा सहित राजस्व विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।