भाजपा नेत्री जया प्रदा पड़ी मुसीबत में,गैर जमानती वारंट जारी
भाजपा नेत्री जया प्रदा पड़ी मुसीबत में,गैर जमानती वारंट जारी
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के बड़े विरोधी की मुश्किलें बढ़ी हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, वर्तमान में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। ये गैर जमानती वारंट उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जारी हुआ है।
दरअसल, बीजेपी नेता जया प्रदा के खिलाफ एमपी एमएलए कोरट् ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। ये वारंट आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में जारी हुआ है। ये मामला लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ा हुआ है. कोर्ट में लगातार उनके गैर हाजिर रहने के पर ये वारंट जारी किया गया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई नौ जनवरी को होगी. 2019 में बीजेपी ने आजम खान के खिलाफ जया प्रदा को रामपुर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था। तब लोकसभा चुनाव के दौरान जया प्रदा के खिलाफ दो जगहों, स्वार और केमरी थानों में एफआईआर दर्ज की गई थी। उनके खिलाफ दर्ज एफआईएआर में आरोप लगा था कि स्वार थाना क्षेत्र स्थित नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन किया है। ये मामला 19 अप्रैल 2019 का बताया जाता है। इस दौरान लोकसभा चुनाव हो रहे थे और इस वजह से राज्य में आचार संहिता लागू थी। तब कथित तौर पर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
तब वायरल वीडियो के आधार पर जया प्रदा के खिलाफ फ्लाइंग स्कवायड मजिस्ट्रेट ने आचार संहिता का मामला दर्ज किया था. जबकि जया प्रदा के खिलाफ दूसरा मामला केमरी में दर्ज हुआ था. ये केस केमरी स्थित पिपलिया मिश्रा गांव में जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा था। ये आरोप 18 अप्रैल 2019 का बताया जाता है। ये मुकदमा भी वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया था। अब ये दोनों ही मामले एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है। उत्तर प्रदेश।