नौतनवा में रसोई गैस डिलीवरी के नाम पर हो रही है खुली लूट—समीर त्रिपाठी एसडीएम नौतनवा को सौपा मांग पत्र पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र—
नौतनवा में रसोई गैस डिलीवरी के नाम पर हो रही है खुली लूट—समीर त्रिपाठी
एसडीएम नौतनवा को सौपा मांग पत्र पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र——
सोनौली कार्यालय/ महाराजगंज नौतनवा की इंडियन गैस एजेंसी द्वारा रिफलिंग के नाम पर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य लेकर रसोई गैस दिया जा रहा है जो शासन की मंशा के विपरीत है । गैस एजेंसी द्वारा बुकिंग की गई पर्ची पर गैस सिलेंडर का मूल्य 807 रुपए होम डिलीवरी सहित दर्ज है जब कि गैस वितरण करने वाले गाड़ियों द्वारा विभिन्न चौक-चौराहे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 807 रुपए से लेकर 890 रूपये तक गैस सिलेंडर बेचा जा रहा है । जो भारत सरकार के नियम विरुद्ध है ।
जनता की सेवा के नाम पर वोट लेकर विधायक बनने वाले जनता का शोषण करना शुरु कर दिए हैं । उपभोक्ताओं के जेब पर गैस बेचने के नाम पर जो डाका डाला जा रहा है और वह बर्दास्त से बाहर है ।
उक्त बातें गुरुवार को नौतनवा विधानसभा के भाजपा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में निर्दल प्रत्यासी जनता के सुख-दुख में भागीदार रहने और उनका उत्पीड़न बंद करने का भरोसा दिला कर उनका वोट हथिया लिया आज उसी महान जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है । जो जनविरोधी एवं सरकार विरोधी है। उन्होंने कहा कि आज उपजिलाधिकारी नौतनवा को कार्यवाही की एक मांग पत्र सौपते हुए पेट्रोलियम मंत्री को अवैध वसूली के संबंध में शिकायती पत्र भेज कर अवगत कराते हुए अभिलंब वसूली को बंद कर एजेंसी के विरुद्ध कारवाई करने की मांग किया गया है। कार्रवाई नहीं हुई तो जनता सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी।