यूपी के सभी पुलिसकर्मी फिर से पहनेंगे मास्क
यूपी के सभी पुलिसकर्मी फिर से पहनेंगे मास्क, करेंगे जागरूक
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क: कोरोना की एक बार फिर से दस्तक हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य के आला अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैठक ली है। उसके बाद कई इलाकों में कोरोना को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुलिस कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इससे पहले स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी हैं। आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
उत्तर प्रदेश।