नेपाल में भारतीय पर्यटकों के साथ लूट की कहानी, सुने उन्हीं की जुबानी

नेपाल में भारतीय पर्यटकों के साथ लूट की कहानी, सुने उन्हीं की जुबानी

नेपाल में भारतीय पर्यटको के साथ लूट की कहानी सुने उन्हीं की जुबानी, टूरिस्ट पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

नेपाल गए भारतीय पर्यटकों को बंधक बनाकर लूट लिए नगदी और मोबाइल से भी कर लिया रूपया ट्रांसफर।

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:

राजस्थान से चलकर अपने निजी कार से नेपाल के पशुपतिनाथ दर्शन के लिए गए भारतीय पर्यटकों के साथ शनिवार को काठमांडू में कुछ नेपाली युवकों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। लूटने से पहले पर्यटकों को एक होटल के कमरे में बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की गई। किसी तरह वहां से बच कर सोनौली सीमा पर पहुंचे पर्यटकों ने पुलिस को आप बीती बताते हुए शिकायती पत्र दिया है। इस घटना को नेपाल की टूरिस्ट पुलिस ने दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरों के मुताबिक राजस्थान के अजमेर जिला केकड़ी तहसील, मेवदा कला गांव के रहने वाले शिवजी राम जाट, लादूराम जाट, विष्णु शर्मा, शिवराज जाट व लादूराम गुर्जर 22 दिसंबर को अपनी चार पहिया वाहन से नेपाल घूमने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे। एक ट्रैवेल एजेंट के माध्यम से उन्होंने बेलहिया भंसार कार्यालय से 27 दिसंबर तक नेपाल में घूमने के भंसार कागजात बनवाए। पोखरा घूमने के बाद वह 24 दिसंबर को काठमांडू पहुंचे और पशुपतिनाथ दर्शन के बाद रुकने के लिए होटल तलाशने लगे। इसी दौरान पर्यटकों को मंदिर के गेट के बाहर एक नेपाली व्यक्ति मिला जिसने उनसे कहा कि उसका होटल है। वहां सस्ते दर पर अच्छे कमरे मिल जाएंगे। वह व्यक्ति पर्यटकों के साथ गाड़ी में सवार एक होटल पर गया। जहां 10 से 12 अन्य नेपाली आ गए और पर्यटकों से मारपीट करते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए रकम की मांग की गई। यहां तक की उनका मोबाइल छीन कर पैसा भी ट्रांसफर कर लिए। और मारपीट कर शहर से बाहर लाकर छोड़ दिया। अपने वाहन से सोनौली पहुंचे पर्यटको ने भारतीय सीमा मे सोनौली पुलिस सहित नेपाल बेललिया पर्यटक पुलिस राजकुमार खत्री को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिस पर पर्यटक पुलिस ने मामले को दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में बिलैया पर्यटक पुलिस के प्रभारी राजकुमार खत्री ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे