नौतनवा के दादी नानी पार्क पर चल रहा बुलडोजर, नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म
नौतनवा के दादी नानी पार्क पर चल रहा बुलडोजर, नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थनगर मोहल्ले में स्थित दादी नानी पार्क पर आज बुलडोजर चल रहा है। दादी नानी पार्क को पूरी तरह से तोड़ा और उजाड़ा जा रहा है। जिसको लेकर आज पूरे नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
कुछ लोगों का कहना है कि सरकार के धन का बंदरबांट करने के लिए दादी नानी पार्क बनाकर भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाया गया। दादी नानी पार्क बने एक दशक भी नही बिता की आज दादी नानी पार्क पर बुलडोजर चल गया। जिसके कारण लाखों लाखों रुपए का सरकार का क्षति हो गया है।
बता दें कि नेशनल हाईवे के दोनों तरफ 120 फीट की परिधि में किसी भी तरह का स्थाई निर्माण नहीं कराया जा सकता है। सरकार के इस निर्देश को अनदेखी करते हुए नगरपालिका नौतनवा ने नेशनल हाईवे पर लाखों लाख रुपए खर्च करके दादी नानी पार्क का निर्माण कराया इससे भी पेट नहीं भरा तो दादी नानी पार्क के सामने ही करीब लाखो रुपए की लागत से एक शौचालय भी बनवा दिया। शौचालय का उद्घाटन भी नहीं हो पाया कि आज उस पर भी बुलडोजर चल गया।
दादी नानी पार्क पर नगर पालिका द्वारा स्वयं बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ा जा रहा है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नौतनवा सुनील सरोज ने बताया कि एनएचआई के नोटिस पर दादी नानी पार्क को हटाया जा रहा है। और यहां के सभी सामान को सुरक्षित जलकल कार्यालय में रखा गया है, एक-एक सामान की सूची बनाई गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।