साहब! नौतनवा पुलिस को इंतजार है वाहनों के ताबड़ तोड़ चोरियों का, बाइक चोरी
साहब! नौतनवा पुलिस को इंतजार है वाहनों के ताबड़ तोड़ चोरियों का, बाइक चोरी
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे में वाहन चोरों का हौसले बुलंद है। कस्बे के छपवा पुलिस चौकी के पास स्थित मधुसूदन मिश्रा के घर के सामने से वाहन चोरों ने हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल उड़ा दिया। पीड़ित वाहन चोरी की तहरीर लेकर गुरुवार की शाम से शुक्रवार की दोपहर तक थाना और चौकी का चक्कर लगा रहा है। लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया।
जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार पुत्र अमरजीत ग्राम जगदीशपुर पोस्ट जानीपुर थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर के निवासी जो वर्तमान में नौतनवा थाना क्षेत्र के महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज खड्डा बाजार में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने भांजे की मोटरसाइकिल नंबर यूपी 53 डीबी 5593 को लेकर नौतनवा छपवा पुलिस चौकी तिराहे के पास पश्चिम साइड में स्थित मधुसूदन मिश्रा के घर पर वाहन को लॉक करके भैरहवां (नेपाल) चले गए थे करीब 1 घंटे बाद भैरहवा से लौटने पर उनकी मोटरसाइकिल गायब मिली। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी और स्वयं ढूंढने में जुटे रहे। शाम को पुलिस के पास तहरीर लेकर पहुंचे संतोष कुमार को पुलिस ने टरका देते हुए थाने से लौटा दिया और आज वह सुबह अपना प्रार्थना पत्र लेकर थाने में बैठे हुए हैं। लेकिन पुलिस ने अब तक उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया।
बता दें कि पिछले पखवारे वाहन चोरों ने इंडो नेपाल न्यूज़ के मिनी ओबी बैंन कार को भी चुराने का प्रयास किया था। किंतु असफल हो गया लेकिन वाहन चोर अपना तमाम सामान छोड़कर भाग गया था । मौके पर पुलिस पहुंच कर उसके सामान को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन आज तक जांच के नाम पर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पिछले हफ्ते गुरुद्वारे के पास एक घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए का जेवर पर हाथ साफ कर दिया। अभी यह मामला चर्चा में ही था ही की बीते शाम को वाहन चोरों ने दरवाजे से बाइक भी उड़ा दिया और पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले को हजम करने में जुटी है। लोगों का कहना है कि नौतनवा पुलिस को अब तबातोड़ चोरियों का इंतजार है। तब कहीं जाकर इनकी आंखें खोलेंगी।
इस संबंध में थाना प्रभारी नौतनवा सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।