नौतनवा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, सामान बरामद
नौतनवा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, सामान बरामद
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 1 इंदिरा नगर निवासी दिग्विजय सिंह पुत्र शिव प्रकाश सिंह बीते 22 दिसंबर को एक आवश्यक कार्य से फरेंदा चले गए थे। घर पूरी तरह से खाली था। इस बीच चोरों ने उनके घर में घुसकर घर के अंदर रखा सारा सामान चुरा कर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी।
चोरी के पर्दाफाश के लिए थानाध्यक्ष नौतनवा सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक बाईपास पर घूम रहा है । जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को पकड़ कर उससे गहन पूछताछ किया तो दिग्विजय सिंह के घर से चोरी के आवश्यक सामानों में से एक सिलाई मशीन, एक पानी का मोटर, दो इंडियन सिलेंडर, एक एलईडी टीवी, एक अदत मोबाइल बरामद करा दिया।
उक्त चोरी का खुलासा आज रविवार को क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह ने थाना नौतनवा में एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि इंदिरा नगर में हुए चोरी का खुलासा पुलिस ने अथक प्रयास कर कर किया है । चोरी गए सभी सामान भी बरामद कर लिए गए है ।पकड़े गए व्यक्ति का नाम सुरेंद्र मोर्या पुत्र बलराम मौर्या वार्ड नंबर 1 नौतनवा निवासी है। इसके विरुद्ध तमाम अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसे चलान कर दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।