भारतीय ट्रकों का नेपाल में उत्पीड़न बंद नहीं तो आंदोलन: पप्पू खान
भारतीय ट्रकों का नेपाल में उत्पीड़न बंद नहीं तो आंदोलन: पप्पू खान
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भारतीय मालवाहक ट्रकों के साथ नेपाल के लुंबिनी ट्रक व्यवसाई संघ के दबाव में ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जा रहे धन उगाही और उत्पीड़न से क्षुब्द भारत के ट्रक मालिको ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
उक्त बातें आज सोमवार को ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा के अध्यक्ष पप्पू खान ने ट्रक व्यवसायियों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहां कि भारतीय ट्रकों के साथ नेपाल में हो रहे पक्षपात रवैया, धन उगाही और उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं नेपाली प्रशासन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो नेपाली ट्रकों को भारत में घुसने नहीं दिया जाएगा।
श्री खान ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ नेपाली ट्रक नेपाली पुलिस और यातायात विभाग के सहयोग से भारत में आकर डीजल भरकर नेपाल ले जा रहे हैं। नेपाली ट्रके तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। इन पर भी रोक लगनी चाहिए।
श्री खान ने कहा कि इस मामले को लेकर भारतीय कस्टम अधिकारियों तथा एसडीएम नौतनवा को एक मांग पत्र सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से शमीम अंसारी, बच्चू सरदार, नूर अली, रवि विश्वनाथ, मास्टर प्रसाद, पप्पू लाला, शाहरुख खान, निजामुद्दीन, सरदार जीत सिंह सहित तमाम ट्रक मालिक मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।