सोनौली: कुनसेरवा में एनएचआई मार्ग पर चला बुलडोजर,कई घर और दुकान धवस्त
सोनौली: कुनसेरवा में एनएचआई मार्ग पर चला बुलडोजर,कई घर और दुकान धवस्त
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।
आज बुधवार की दोपहर को सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के बुध चौक कुनसेरवा तिराहे पर स्थित कई मकान दुकान पर आज एनएचआई विभाग ने पीडब्ल्यूडी की जमीन से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। एनएचआई द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाने से लोगों में हड़कंप मचा रहा और तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।
एन एच आई विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि सड़क की पटरी पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने वाले लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी बीच सड़क से 33-33 फिट दोनों तरफ लिया जा रहा है। जबकि 75-75 फिट लिया जाना है। जिसके बदले सरकार मुआवजा भी देगी। सोनौली क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर बुलडोजर चलने से हड़कंप मचा हुआ है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।