सोनौली: हज (उमरा) के लिए जा रहे मोहम्मद हसनू का वार्ड के लोगों ने किया भव्य स्वागत
सोनौली: हज (उमरा) के लिए जा रहे हसनू का वार्ड के लोगों ने किया भव्य स्वागत।
संवाददाता इशरत अली।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 माधवराम नगर निवासी 70 वर्षीय मोहम्मद हंसनू को उमरा (हज)
करने के लिए बड़े ही उत्साह के साथ उन्हें पूरे वार्ड के महिला, पुरुष, बच्चे, युवा सभी ने फूल माला पहनाकर मक्का में उमरा के लिए रवाना किया।
बता दें कि 70 वर्षीय मोहम्मद हंसनू अली एक सफल व्यापारी हैं । अपने सभी जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुके हैं और अब धार्मिक कार्यों में रूचि लेते हुए उन्होंने सर्वप्रथम उमरा करने का निर्णय लिया। जिस पर आज बुधवार की शाम बड़ी संख्या में वार्ड नंबर 4 के निवासी उनको फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए गांव से रवाना किया। इस दौरान युवाओं ने धार्मिक नारे भी लगाए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।