सोनौली बॉर्डर: नेपाल की सशस्त्र पुलिस नेपाली नागरिकों के भारत प्रवेश पर लगायी रोक,हंगामा
सोनौली बॉर्डर: नेपाल की सशस्त्र पुलिस नेपाली नागरिकों के भारत प्रवेश पर लगायी रोक,हंगामा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल रूपंदेही जिले के पकलियहवा में बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात है। नेपाल से भारत में आने वाले नागरिकों को रोका जा रहा है। जिसको लेकर जहां एक तरफ नेपाली नागरिक काफी आक्रोश में हैं वहीं दूसरी तरफ भारतीय सीमा में व्यापारी से लेकर आमजन नेपाल कि सशस्त्र पुलिस की कार्रवाई से काफी खफा है। लोगों का कहना है कि ससस्त्र पुलिस बल नागरिकों के आवागमन को रोककर भारत नेपाल के संबंधों को एक षड्यंत्र के तहत खराब करने का प्रयास किया जा रहा है ।
बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भारतीय सीमा (फरेंदी) माधवराम नगर में स्थित
एक बहुत पुराना बाजार लगता है। लोगों का मानना है कि इस हाट बाजार में हर तरह का सस्ता सामान बिकता है। जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्र ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के काफी दूरदराज से मध्यम और निचले वर्ग के लोग अपने रोजमर्रा के जरूरत के सामान खरीदने बड़ी संख्या में इस बाजार में आते हैं। और खरीदारी कर नेपाल जाते हैं। भारतीय सीमा में रोजमर्रा का सामान खरीदने वाले लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में छोटा भंन्सार पकलियहवा में डेरा डालकर उन्हें पूरी तरह से रोका जा रहा है। नेपाली नागरिकों को रोके जाने से कभी कभार हंगामा होने की संभावना उत्पन्न हो जा रही है। इधर भारतीय सीमा में नेपाल ससस्त्र पुलिस पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारी समेत आमजन काफी आक्रोश में है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन स्थित विस्फोटक हो सकती है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।