सोनौली: कड़ाके की ठंड में गरीबों के मसीहा बने अहद खान

सोनौली: कड़ाके की ठंड में गरीबों के मसीहा बने अहद खान

सोनौली: कड़ाके की ठंड में गरीबों के मसीहा बने अहद खानसोनौली: कड़ाके की ठंड में गरीबों के मसीहा बने अहद खान
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित
आदर्श नगर पंचायत सोनौली परीक्षेत्र में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जिसके मद्देनजर आम राहगीरों सहित नगर पंचायत के लोगों को ठंड से बचाने के लिए युवा समाजसेवी एवं सोनौली नगर पंचायत के भावी प्रत्याशी अहद खान अपने निजी संसाधन से नगर पंचायत के सभी वार्डों के प्रमुख चौक-चौराहे सहित निरीह, जरूरतमंदों के घरो पर लकड़ी पहुंचाकर लोगों का आशीष ले गरीबों के मसीहा बन गए है।
श्री खान ने इंडोनेपालन्यूज़ से क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक मुलाकात में कहा कि कुछ लोग सरकारी लकड़ी गिरवाकर राजनीति चमका रहे हैं तो कुछ अपने घर पर गिरवा रहे हैं। जनता से ऐसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। चुनाव सर पर था तो तमाम प्रत्याशी घर घर पहुंच रहे थे गरीबों के मसीहा बन रहे थे, आशीर्वाद ले रहे थे लेकिन चुनाव 2 महीना टला क्या तमाम प्रत्याशी अपना शटर बंद कर गायब हो गए है। जनता को सोचना और समझना चाहिए और जान लेना चाहिए कि कौन उनका अपना है कौन पराया ? इस ठंड में कोई भी किसी का हाल-चाल लेने वाला नहीं है। मैं सुबह से लेकर देर रात तक सभी वार्डों में पहुंच रहा हूं और अलाव से लेकर लोगों की जरूरत के सामानों को उन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूं। जिन्हें भी अलाव की जरूरत हो हमारे न० 9519342751पर सम्पर्क कर सकते है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे