नौतनवा: विधायक ने किया कंबल वितरित, जरूरतमंदों की उमड़ी भीड़
नौतनवा: विधायक ने किया कंबल वितरित, जरूरतमंदों की उमड़ी भीड़
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा तहसील परिसर में आज कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज मंगलवार की दोपहर को नौतनवा तहसील परिसर में आयोजित कल कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने जरूरतमन्दों के उमड़ी भीड़
को कंबल वितरित किया। कंबल लेने के लिए नौतनवा तहसील क्षेत्र के कई गांवों के बड़ी संख्या में महिला, पुरुष बुजुर्ग पहुंचे। विधायक द्वारा ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल गए।
इस मौके पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। शासन द्वारा गरीब, विधवा, विकलांगों के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं। रात्रि में भी रैन बसेरा स्टेशन चौराहा पर गरीबों में कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार नौतनवा अरविंद कुमार ने किया। एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्रा ने कहा ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा है।इस मौके पर मुख्य रूप से नौतनवा विकासखंड के ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान, भाजपा नेता जितेंद्र जयसवाल, प्रदीप पांडे, अखिलेश त्रिपाठी, प्रदीप पांडे, दिलीप पांडे, सूरज राय, राधेश्याम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।