विधायक नौतनवा ठंड में पूरा दिन क्षेत्र में कहां गए और जानिए क्या किए

विधायक नौतनवा ठंड में पूरा दिन क्षेत्र में कहां गए और जानिए क्या किए
विधायक नौतनवा ठंड में पूरा दिन क्षेत्र में कहां गए और जानिए क्या किए
सोनौली राम जानकी मंदिर के महंत का कुशल क्षेम पूछते विधायक नौतनवा

विधायक नौतनवा ठंड में पूरा दिन क्षेत्र में कहां गए और जानिए क्या किए
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
इस कड़ाके की ठंड में विधायक नौतनवा ने आज अपना पूरा दिन नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों के बीच में पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके सुख-दुख को जाना और जरूरतमंदों मैं कंबल भी वितरित किया।
जैसा कि सोमवार की देर शाम को एकाएक विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी नौतनवा कस्बे में पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने कस्बे के रैन बसेरा जहां गरीब, निरीह, यात्री इस सर्द भरी ठंड से बचने के लिए निशुल्क रात्रि निवास करते हैं। उनके रहने और सोने के प्रबंध को देखा और कुछ लोगों में कंबल भी वितरित किया।
इसी तरह स्टेशन चौराहे पर भ्रमण कर वहां भी लोगों का कुशल क्षेम जाना। और देर रात तक नौतनवा जिला पंचायत के डाक बंगले में नौतनवा नगर के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की।
आज मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच नौतनवा के पुरैनिहा गांव गए और चौराहे पर एक चाय की दुकान पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह की चाय पिए और उनसे बातचीत की।

विधायक नौतनवा ठंड में पूरा दिन क्षेत्र में कहां गए और जानिए क्या किए
सोनौली रैन बसेरा निरीक्षण के दौरान विधायक नौतनवा

करीब 1:00 बजे क्षेत्र भ्रमण पर निकले सर्वप्रथम नौतनवा तहसील में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला- पुरुषों में कंबल वितरित किया। उसके उपरांत सोनौली नगर पंचायत के सुकरौली प्राथमिक विद्यालय पर जरूरतमंदों में कंबल वितरण कर लोगों का कुशल क्षेम जाना । वहा से सोनौली कस्बे के राम जानकी मंदिर पहुंच कर मंदिर में माथा टेका और मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किए।इस मौके पर महंत बाबा शिव नारायन दास ने विधायक का श्री राम नवमी पट्टा भेट कर आशीर्वाद प्रदान किया। इसके उपरांत वह सोनौली कस्बे के रैन बसेरा पहुंचे रैन बसेरा मैं उन्होंने साफ-सफाई से लेकर सभी तरह की व्यवस्था को जांचा परखा और वहां भी दर्जनभर लोगों में कंबल वितरित किया। इस मौके पर एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राजनाथ यादव मौजूद रहे।

विधायक नौतनवा ठंड में पूरा दिन क्षेत्र में कहां गए और जानिए क्या किए
सुकरौली गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम

सोनौली से विधायक नौतनवा भगवानपुर होते हुए नौतनवा विकासखंड के गंगापुर गंगवलिया गांव पहुंच गए और गंगापुर के ग्राम पंचायत के सभागार में सैकड़ों लोगों मैं कंबल वितरित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कंबल हम नहीं बल्कि योगी और मोदी जी दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम हर समय आपके साथ हैं किसी को जब भी हमारी जरूरत महसूस हो वहां से सीधा संपर्क कर सकते है। इसके साथ ही उन्होंने तमाम लोगों की समस्याएं भी सुनी। देर शाम नौतनवा डाक बंगला पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत किए और गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर गए।
इस मौके पर नौतनवा विकासखंड के ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, अखिलेश त्रिपाठी, प्रदीप पांडे, अमित जायसवाल, प्रदीप सिंह, बबलू सिंह, कई ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे