भैरहवां: सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों ने की फायरिंग, भारतीय नागरिक सहित तीन हिरासत में
भैरहवां: सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों ने की फायरिंग, भारतीय नागरिक सहित तीन हिरासत में
आई एन न्यूज भैरहवा/नेपाल : भारत नेपाल सीमा से सटे रुपन्देही जिल्ला के मर्चवार के सीमा क्षेत्र में गाेली चलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
आज बृहस्पतिवार रात करिब 7 बजे कोटहीमाइ गाउपालिका वडा नम्बर ३ क्षेत्र स्थित पर्सिया में हवाइ फायर हुआ। जिल्ला प्रहरी कार्यालय रुपन्देही प्रवक्ता (डीएसपी) श्यामु अर्याल ने सीमावर्ती क्षेत्र में हवाई फायरिंग की पुष्टि किया है।
बताया गया है कि जिल्ला पुलिस कार्यालय तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। जिसके कारण तस्करों में खलबली मचा हुआ है। तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए हवाई फायर करने का अनुमान लगाया जा हैं। फायरिंग की आवाज से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। अब हर कोई यह जनना चाहता है की आखिर फायरिंग क्यों हुआ?
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है। जिस स्थान पर फायरिंग किए गए हैं वहां से पुलिस ने गोली का खाेका बरामद किया हैं ।
पुलिस ने बताया हैं घटना स्थल के नजदीक से भारतीय नागरिक के साथ तीत लोगो को हिरासत में लिया गया हैं और उनसे पूछ ताछ की जा रही है।
बताते चले कि जिला पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र मे तस्करी पर पूर्ण से विराम लगाने के लिए कटिबद्ध है ।बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने शक्ति भी कर रखा है। आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिसके कारण तस्कर असामाजिक तत्वों में खलबली मच गया है। आज रात हुए इस फायरिंग का अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्करों ने सीमावर्ती क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग किया है। हवाई फायरिंग की क्षेत्र में चर्चा हो रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
रूपंदेही नेपाल।