सोनौली बॉर्डर: एसएसबी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,लद्दाख का युवक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: एसएसबी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,लद्दाख का युवक गिरफ्तार
चांदी के आठ दीपक के साथ लद्दाख का युवक गिरफ्तार।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर के मुख्य गेट पर एसएसबी ने जांच के दौरान लद्दाख के रहने वाले स्क युवक को चांदी के आठ दीपक के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसबी सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की रात आठ बजे एसएसबी जवान सोनौली सीमा पर रूटीन जांच कर रहे थे। इस दौरान एक युवक पैदल ही नेपाल से भारतीय सीमा में आया जिसे जांच के दौरान उक्त युवक के पास आठ पीस चाँदी के दीपक बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम तसेरिन दोरजी (40) निवासी न्योमा यूटी लद्धाख बताया। उसने बताया कि वह चांदी के दीपक को काठमांडू के एक दुकान से खरीद कर अपने घर लेकर जा रहा था। युवक को बरामद सामग्री के साथ कस्टम को सुपुर्द किया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।