कल है मकर संक्रांति, लाभ-उन्नति मुहूर्त में करें स्नान दान, जान लें समय
कल है मकर संक्रांति, लाभ-उन्नति मुहूर्त में करें स्नान दान, जान लें समय
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
15 जनवरी को है मकर संक्रांति, लाभ-उन्नति मुहूर्त में करें स्नान दान, जान लें समय—
मकर संक्रांति 15 जनवरी रविवार को मनाई जाएगी। इस साल मकर संक्रांति पर महा पुण्यकाल के समय लाभ-उन्नति मुहूर्त बना है।
लाभ-उन्नति मुहूर्त सुबह 08:34 बजे से प्रारंभ है। इसमें स्नान दान करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होगी।
इस साल मकर संक्रांति 14 नहीं 15 जनवरी रविवार को मनाई जाएगी।
लाभ-उन्नति मुहूर्त में आप स्नान-दान करते हैं तो आपके लिए सुख और समृद्धि के मार्ग खुलेंगे।
सूर्य मंत्र का जाप करें तो बहुत लाभ होगा।
बता दे कि मकर संक्रांति की तारीख को लेकर बनी असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है। इस साल मकर संक्रांति 14 नहीं 15 जनवरी रविवार को मनाई जाएगी। इस बार मकर संक्रांति पर सुकर्मा योग बना है और जिस समय में मकर संक्रांति का महापुण्य काल होगा, उसमें लाभ-उन्नति मुहूर्त भी है. लाभ-उन्नति मुहूर्त में आप स्नान दान करते हैं तो आपके लिए सुख और समृद्धि के मार्ग खुलेंगे. वैसे महा पुण्यकाल में स्नान करने से पाप नष्ट होते हैं और सूर्य देव की कृपा भी प्राप्त होती है।
मुख्य बातें—-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसके जो मुख्य तत्व हैं वो इस प्रकार हैं—
चावल और पानी, इसमें चन्द्रमा का प्रभाव होता है।
उड़द की दाल का संबंध शनीदेव से माना जाता है।
हल्दी में गुरु ग्रह अर्थात, भगवान् विष्णु का संबंध।
हरी साग सब्जियों का संबंध भगवान् गणेश जी से अर्थात बुध ग्रह से है।
खिचड़ी में पड़ने वाला देसी घी, इसमें भगवान् सूर्य का प्रभाव होता है। शुक्र और मंगल ग्रह भी देशी घी से प्रभावित होते हैं।
अर्थात— रविवार से शनिवार तक सभी देवताओं का अंश खिचड़ी में होता है। इसलिए मकर संक्रांति को खिचड़ी खाने से शरीर आरोग्य होता है।
स्वामी अखिलेश्वर सरस्वती महाराज।