महराजगंज:पुलिस बनकर जालसाजी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार

महराजगंज:पुलिस बनकर जालसाजी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार

महराजगंज:पुलिस बनकर जालसाजी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
संगठित गिरोह द्वारा भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर सस्ते में सोना देने के बहाने धन उगाही करना व पुलिस का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर जालसाजी करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय ठगो को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि दिनांक 13.01.2023 को सुनील पाण्डेय पुत्र सन्तोष पाण्डेय निवासी ग्राम बांसपार पोस्ट पिपरौली, थाना गीडा, जिला गोरखपुर व उनके साथी विकास सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मल्हिपुर, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर को चण्डीथान नौतनवां के पास कम मूल्य में सोना देने का झांसा देकर अभियुक्तगणों द्वारा वादी मुकदमा सुनील पाण्डेय उपरोक्त व उनके साथी विकास सिंह उपरोक्त से 250000/-(ढाई लाख रुपये) तथा दो मोबाइल सेट ले लिये गये । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 016/2023 धारा 420,406 भादवि बनाम बबलू वर्मा पुत्र नथुनी वर्मा निवासी धोनवल पठकौली, थाना विजयीपुर, जिला गोपालगंज राज्य बिहार हाल पता थाना गीडा, जनपद गोरखपुर, संजय कुमार चौरसिया पुत्र मोलहु निवासी बकइनिया हरैया, थाना कोल्हुई, जनपद महराजगंज, अब्दुल रउफ उर्फ नेहाल पुत्र मो0 इस्लाम निवासी बैरवा बनकटवा थाना नौतनवां जनपद महराजगंज, प्रमोद सिंह पुत्र राम प्रता सिंह निवासी बकैनिया हरैया, थाना कोल्हुई, जनपद महराजगंज, असरफ पुत्र अज्ञात पता अज्ञात, हरीकेश्वर सिंह पुत्र अज्ञात पता अज्ञात श्रवण उपाध्याय पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ ।
बता दे कि उक्त घटना को आपरेशन बज्र’ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज व क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नौतनवां तथा अपराध शाखा की स्वॉट व एस0ओ0जी0 की टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया । अभियोग पंजीकृत होने के शीघ्रातिशीघ्र गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम सभा बगहा, थाना नौतनवां जनपद महराजगंज स्थित रेलवे अण्डर पास पुल के नीचे से घटना में नामित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
ठगो द्वारा योजना बनाकर लोगों से ठगी किया जाता था। इसी क्रम में
सुनील पाण्डेय पुत्र सन्तोष पाण्डेय निवासी ग्राम बांसपार पोस्ट पिपरौली, थाना गीडा, जिला गोरखपुर व उनके साथी भी ठगी के शिकार हो गए। ठगो  बबलू सिंह व उनके साथियों को बताया कि नदी मे खुदाई के दौरान काफी मात्रा में सोना पायें है, जिसको काफी कम कीमत में आपको दे देंगे। वादी मुकदमा उक्त बातों की झांसे में आकर 250000/-(ढाई लाख रुपये) सोना खरीदने हेतु चण्डीथान थाना नौतनवां आ गये। चण्डीथान के पूरब स्थित भट्ठे पर बबूल, संजय चौरसिया, अब्दुल रउफ तथा प्रमोद सिंह ने वादी मुकदमा तथा उनके साथी से लाये हुए ढाई लाख रुपये ले लिये तथा दोनो के मोबाइल फोन को भी ले लिये । योजनानुसार रूपये लेते हुए ही गैंग के अन्य सदस्य अशरफ, हरिकेश्वर सिंह उर्फ मन्टू सिंह, श्रवण उपाध्याय उर्फ पप्पी मौके पर आ गये तथा योजनानुसार कूटरचित पुलिस का पहचान पत्र दिखाये कि हम पुलिस वाले हैं। अपने गिरोह के पैसा लिये हुए लोगों से मारपीट तथा पकड़ने का स्वांग रचने लगे । गिरोह के लोग अपने को छुड़ाकर खेतों की तरफ भाग गये। वादी मुकदमा व उनके साथी भी वहां से हट बढ़ कर अपने घर गोरखपुर चले गये। घर जाने के बाद इन लोगों को एहसास हुआ कि बबलू ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर हम लोगों के रुपये हड़प लिये हैं। इसके बाद वादी मुकदमा थाना स्थानीय पर आकर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत कराये। नामित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कूटरचित पुलिस का पहचान पत्र व 43000रू0-भी बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 467,468,471,34 व 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त काफी शातिर किस्म के हैं, जो पहले भी उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य से जेल जा चुके हैं , इनका लम्बा आपराधिक इतिहास है।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे