पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान पर क्यों लगा छेड़खानी का आरोप?
पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान पर क्यों लगा छेड़खानी का आरोप?
– नौतनवा थाने में शुरु हुआ पंचायतों का दौर
आईएन न्यूज नौतनवा से धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्टः
नौतनवा कस्बा के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू खान पर एक महिला द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाये जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान महिला के आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। वहीं इस मुद्दे से पूर्व चेयरमैन के विरोधी खेमों को भी सियासत का एक मौका मिल गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ पूरे प्रकरण पर नजर डाले तो बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि महिला के आरोप कितने सही हैं?
मामले पर नजर डालें तो तीन दिन पूर्व दर्जनों महिलाएं पूर्व चेयरमैन के पास एक फरियाद लेकर पहुंची कि उनसे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के नाम हजारों रुपये ऐंठ लिये गये हैं। आरोप एक केंद्र संचालक महिला पर था। जिसका सेंटर चेयरमैन के घर के सामने ही था। पूर्व चेयरमैन ने अपने घर पर दोनों पक्षों की पंचायत की। मामला नहीं सुलझा तो पीड़ित दर्जनों महिलायें ठगी की तहरीर लेकर थाने पर पहुंच गयी। मामले ने गंभीर मोड़ तब ले लिया जब सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका भी थाने पर पहुंच गयी और अपनी सफाई देने के विपरीत पूर्व चेयरमैन मैन गुड्डू खान पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुये तहरीर दे दिया।
सिलाई प्रशिक्षण के नाम पर ठगी से उठा मामला छेड़खानी में परिवर्तित होने से तरह तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।