सोनौली बॉर्डर: सिक्किम के दो नागरिक चांदी के साथ गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: सिक्किम के दो नागरिक चांदी के साथ गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर लाखों की चांदी के सामानों के साथ दो सिक्किम के नागरिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनसे आवश्यक पूछताछ के बाद चांदी को सीज कर दोनो व्यक्तियों के साथ कस्टम को सौंप दिया।
खबरों के मुताबिक आज रविवार की सुबह पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से दो व्यक्ति एक झोला लेकर जैसे ही सोनौली बॉर्डर के भारतीय सीमा में प्रवेश किए तो चौकी प्रभारी सोनौली मनीषा सिंह व एसएसबी की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान उन्हें रोक लिया और जब उनकी जांच किया तो झोले में रखा 14 पीस सफेद धातु का कटोरा तथा एक पीस सुराही जैसा सामान बरामद किया।
जांच टीम ने आवश्यक पूछ ताछ के बाद कस्टम की दफा में सीज कर दोनों व्यक्तियों सहित उक्त सफेद धातु चांदी के सामान को कस्टम विभाग सोनौली को सुपुर्द कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि दो व्यक्तियों को जो सिक्किम के निवासी हैं नेपाल से चांदी का सामान लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे जिन्हें रुक कर जांच किया गया तो लाखो रूपए के चांदी के सामान के साथ पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए कस्टम विभाग सोनौली को सौप दिया है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।