भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह समर्थकों के बीच किसी भी समय दे सकते हैं इस्तीफा

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह समर्थकों के बीच किसी भी समय दे सकते हैं इस्तीफा

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह समर्थकों के बीच किसी भी समय दे सकते हैं इस्तीफा
आई एन न्यूज गोंडा डेस्क:
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं सांसद भारतीय कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष बृज भूषण शरण सिंह अब किसी भी समय अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं। महिला पहलवानों की ओर से यौन शोषण का आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी सांसद बृहस्‍पतिवार को दोपहर 12 बजे अपने घर गोंडा के लिए रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि इस्‍तीफे का ऐलान वे अपने क्षेत्र में समर्थकों के बीच करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी सांसद दिल्‍ली से गोंडा पहुंच रहे हैं। वहां वे अपने समर्थकों की भारी भीड़ जुटा कर अपने खिलाफ साजिश की बात कर सकते हैं। वे पहले ही ये बात कह चुके हैं कि ये किसी बड़ी साजिश का हिस्‍सा है और इसके पीछे एक उ्योगपति का हाथ हो सकता है। ऐसे में गोंडा, बहराइच , बलरामपुर और आसपास के जिलों से अपने समर्थकों का जमावड़ा करके वे पार्टी को संदेश भी दे सकते हैं कि वे अपने बचाव के लिए सिर्फ पार्टी पर ही निर्भर नहीं हैं। और अगर पार्टी की ओर से उनको सख्‍त संदेश मिलता है तो वे और आक्रामक रूख अपना सकते हैं।
सूत्रों की माने तो बीजेपी सांसद पर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और न तो सरकार की ओर से और न ही पार्टी की ओर से कोई उनके बचाव में सामने आया है। ऐसे में बीजेपी सांसद के पास इस्‍तीफा देने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं बच रहा है। इसके अलावा सरकार इस मामले की जांच कराने का मन भी बना चुकी है। खेल मंत्रालय पहले ही इस मसले पर भारतीय कुश्‍ती संघ को 72 घंटे के अंदर स्‍पष्‍टीकरण देने का निर्देश जारी कर चुका है।
सूत्रो ने बताया कि अगर बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप सच पाए जाते हैं तो इससे उनके राजनीतिक कैरियर को भी तगड़ा झटका लगेगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए उनको अपने साथ बनाए रखना मुश्किल होगा। 2024 में लोकसभा टिकट मिलना पहले से मुश्किल लग रहा था।
कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले कुछ सालों से लगातार खुद को सुर्खियों में बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। राजठाकरे की अयोध्‍या यात्रा का विरोध हो या हाल में बाबा रामदेव के उत्‍पादों का विरोध करके वे पहले से ही पार्टी आलाकमान की नजरों में हैं। ऐसे माहौल एक बड़ी गलती उनके राजनीतिक कैरियर के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।
उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे