विधायक नौतनवा ने लोहसी में इंटरलॉकिंग सड़क का किया लोकार्पण
विधायक नौतनवा ने लोहसी में इंटरलॉकिंग सड़क का किया लोकार्पण
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के ग्रामसभा पुरैनिहा के टोला लोहसी में आज विधायक निधि से बने 150 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने उद्घाटन किया।
इस मौके पर विधायक नौतनवा ने कहा कि योगी मोदी की सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। पुरैनिहा ग्राम सभा के लोहसी टोले पर 150 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया है शेष बचे सड़कों का भी शीघ्र ही निर्माण करा दिया जाएगा। इसके पहले विधायक नौतनवा का ग्राम प्रधान विनय मिश्र सहित गांव के तमाम लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इसी क्रम में ग्राम सभा के तमाम महिलाओं से विधायक स्वयं मिलकर उनकी समस्याओं को सुने और उसके समाधान के लिए उन्हें आश्वासन भी दिए।
इस मौके पर राकेश मद्धेशिया ब्लाक प्रमुख नौतनवा, अखिलेश त्रिपाठी, निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान, प्रदीप पांडे, सूरज राय, अभिषेक मिश्र, बबलू सिंह, सोनू वर्मा, बच्चू लाल चौरसिया, विनोद चौरसिया, भोला यादव, अजय अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।