नेपाली व्यापारी को भारत के व्यापारी को एडवांस भेजना पड़ा महंगा,जाने क्यो
नेपाली व्यापारी को भारत के व्यापारी को एडवांस भेजना पड़ा महंगा, जाने क्यो
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल रूपंदेही जिले के भैरहंवा कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसाई बृजेंश नाथ तिवारी जो भारत से ट्रैक्टर की मशीन का कारोबार करते हैं।
उन्होंने बीते 24/4 /2022 को भैरहवां सिद्धार्थ बैंक से ₹50000 भारत के एस-एस किंग 22-23 क्रोमो जयपुर राजस्थान को आरटीजीएस किया। इंडिया के पार्टी से पोस्ट होल्डर डिगा डीमा( ट्रैक्टर की मशीन) मंगाया जा सके।
तिवारी ने आज संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है उक्त कंपनी ₹50000 प्राप्त करने के बाद से उक्त फर्म का मालिक न मेरा फोन उठा रहा है। और न ही मेरे द्वारा भेजे गए पैसे का मशीन का सामान भेज रहा है। मैं काफी परेशान हूं मुझे न्याय दिलाने की कृपा प्रदान करें।
उक्त मामले को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने सोनौली पुलिस को सौंप दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।