नौतनवा: नपा प्रशासन ने उठा लिए हाथ तो प्रिंस राठौर ने संभाल लिया मोर्चा
नौतनवा: नपा प्रशासन ने उठा लिए हाथ तो प्रिंस राठौर ने संभाल लिया मोर्चा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 15 में नपा प्रशासन ने जब नहीं सुनी वार्ड वासियों की पीड़ा तो समाजसेवी एवं चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रिंस सिंह राठौर ने स्वयं वार्ड वासियों की समस्या के समाधान के लिए जुट गए।
वार्ड में खराब सड़क को लेकर वार्ड के सभी नागरिक काफी परेशान थे जिसको लेकर वार्ड के लोगों ने जनप्रतिनिधियों सहित नपा प्रशासन को भी अपनी पीड़ा सुनाई, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी और थक हार कर आज वार्ड वासी समाजसेवी प्रिंस राठोर से मिले उन्हे अपनी पीड़ा सुनाए। जिस पर श्री राठौर ने तत्काल वार्ड नंबर 15 सरोजनी नगर में सड़क पर राविश और टुकड़े, ईट गिरवाना प्रारंभ कर दिया। जिस पर वार्ड वासियों में खुशी व्याप्त हो गई। वार्ड के लोगों ने प्रिंस राठौर का आभार प्रकट किया।
उक्त वार्ड के बंटी श्रीवास्तव, रानू श्रीवास्तव, अमित सिंह, टिकू जायसवाल, गोलू पाठक आदर्श पांडे सहित दर्जन भर लोगों ने कहां कि जो कार्य जिम्मेदार नेता नहीं कर सके वह कार्च प्रिंस राठौर ने कर दिखाया है। प्रिंस राठौर की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगा। हमें ऐसे चेयरमैन में का चुनाव करना है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।